झाबुआ

मोबाइल में APK फाइल से बचिए,,,वरना खाली हो सकता है बैंक अकाउंट,,,साइबर पुलिस की चेतावनी…!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन के नाम पर हो रहे ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल में APK फाइल डाउनलोड कराकर वायरस और मैलवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं। इसके जरिए बैंक डिटेल्स, UPI पिन और निजी जानकारी चुराई जा रही है। नतीजा यह कि लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं।

साइबर पुलिस ने ऐसे 7 ट्रेंडिंग APK फ्रॉड्स बताए हैं:

Gas Connection APK Fraud: नकली एप डाउनलोड कराकर गैस कनेक्शन के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं।

Online Car Rental APK Fraud: कार बुकिंग और रेंटल एप के जरिए एडवांस रकम ठगी जा रही है।

E-SIM Activation APK Fraud: फर्जी एप से E-SIM एक्टिवेट कराकर पहचान और मोबाइल नंबर का एक्सेस ले लिया जाता है।

Hospital Appointment APK Fraud: अपॉइंटमेंट बुकिंग के नाम पर डेटा चोरी और पेमेंट फ्रॉड।

Banking APK Fraud: बैंकिंग सर्विस के नाम पर एप भेजकर UPI और नेट बैंकिंग की जानकारी ले ली जाती है।

Wedding Invitation APK Fraud: शादी का निमंत्रण बताकर APK भेजा जाता है, क्लिक करते ही मोबाइल हैक।

Traffic Challan/Vahan Parivahan APK Fraud: फर्जी चालान एप के जरिए पेमेंट के नाम पर ठगी।

बचाव के लिए साइबर पुलिस ने ये सलाह दी है:

किसी भी अनजान लिंक, व्हाट्सऐप, ईमेल से APK फाइल डाउनलोड न करें।

हमेशा गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही एप डाउनलोड करें।

डाउनलोड करने से पहले एप का URL और रिव्यू चेक करें।

बैंक, गैस, होटल, अस्पताल जैसी सर्विस के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही इस्तेमाल करें।

मोबाइल में एंटीवायरस और सिक्योरिटी अपडेट्स ऑन रखें।

साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।

State Cyber Police, Bhopal ने सभी से सतर्क रहने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!