लायंस अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का आदिवासी परंपरा झुलडी पहनाकर किया स्वागत,,,तीर कामठी भी भेट की,,,लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के सदस्यों ने झाबुआ जिले में आने का निमंत्रण दिया..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। लायंस इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एपी सिंह इंदौर पहुँचे। जहाँ विमानतल पर सबसे पहले उनका स्वागत लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के सदस्यों ने किया। उन्हें आदिवासी अंचल की परंपरा से अवगत करवाते हुए उन्हें पहचान झुलडी पहनाई ओर तीर कामठी भेट की। आपको झाबुआ जिले में विशेष हुए से निर्मित होने वाले आदिवासी गुड्डे गुड़ियों का सेट भी भेट किया। आदिवासी अंचल को इस परंपरा और रीतिरिवाज को देखकर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्न नजर आए और सुदूर आदिवासी अंचल में भी लायंस क्लब के सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे है उनोहने प्रसन्नता जाहिर की ओर पीड़ित मानवता के क्षेत्र में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। आपके साथ क्लब ने अंतरराष्ट्रीय निर्देशक संगीता जड़िया, रमेश प्रजापति, वीके लड़िया, मनीष शाह, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल,
कुलभूषणसिह मित्तल कुक्की भैया को झुलडी पहनाकर स्वागत रीजन चेयरपर्सन श्रीमती प्रेमलता दवे, झोंन चेयरमेन नीलेश पालीवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन मनोज जानी, आलोक चौहान, अनुराग गौड़, क्लब अध्यक्ष गजेंद्र काग, रजनीकांत शुक्ला, निलेशचंद्र कुशवाह, निलेश भट्ट, नरेंद्र चतुर्वेदी, रीजन सचिव नीरज सुरोलिया, विक्रमसिंह सिसौदिया, राजीव जोशी धार, संजना खत्री खंडवा ने किया। आदिवासी परंपरा से हुए स्वागत की झुलडी, गुड्डे गुड़िया ओर तीर कामठी से प्रभावित होकर अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष उसे अपने साथ विशेष तौर पर ले गए।
झाबुआ जिले के पेटलावद से पहुँचे लायंस सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एपी सिंह को आदिवासी अंचल झाबुआ जिले में आने का निमंत्रण भी दिया। प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राम जाट, सिद्धार्थ बंसल, संजय डिंगडांग, एनके मेहता,विनोद जोशी, केसी खंडेलवाल, झोंन चेयरमेन अर्चना अग्रवाल, सरोज ओझा भी साथ थे। माइक्रो केबिनेट चेयरपर्सन लायन प्रबोध मोदी व मनोज जानी ने बताया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का पहली बार शपथ विधि में भारत आना डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के लिए गौरव का क्षण रहा जो सदैव अमिट स्मृति में रहेगा।
भगवान परशुराम का फरसा भेट किया-
रीजन चेयरपर्सन प्रेमलता दवे ने नीरज सुरोलिया, विक्रमसिंह सिसोदिया, ब्राह्मण समाज पेटलावद के अध्यक्ष मनोज जानी, नीलेश पालीवाल, रजनीकांत शुक्ला, नरेंद्र चतुर्वेदी, नीलेश भट्ट के साथ भगवान परशुरामजी का प्रतीक चिन्ह फरसा भी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष को भेट किया।