झाबुआ

हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान – संकल्प पत्र का विमोचन…!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ, नई दिल्ली से सम्बद्ध मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, जिला झाबुआ द्वारा “हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान” संकल्प पत्र का विमोचन महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के हाथों सर्किट हाउस में संपन्न हुआ।

इस संकल्प पत्र के तहत 1 सितंबर 2025 को झाबुआ जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों को यह शपथ दिलाई जाएगी कि वे विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणादायक बनाए रखने के लिए संकल्पित रहेंगे।

संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु

विद्यालय की संपत्ति, संसाधन और समय को राष्ट्रधन मानते हुए उसका संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग करना।

विद्यालय में बिना भेदभाव के, समभाव के साथ सीखने और सिखाने का वातावरण तैयार करना।

शिक्षा को केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्म-विकास और समाज सेवा का साधन मानना।

विद्यालय को एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसके गौरव को बढ़ाना।

संकल्प वाक्य:

“हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है।”

मंत्री निर्मला भूरिया का संदेश

संकल्प पत्र का अनावरण करते हुए मंत्री निर्मला भूरिया ने पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे आगामी 1 सितंबर को जिले के किसी विद्यालय में स्वयं उपस्थित रहकर शिक्षकों और छात्रों को संकल्प दिलाएंगी।

कार्यक्रम में उपस्थिति

अनावरण कार्यक्रम में संगठन की मुख्य परामर्शदाता सीमा त्रिवेदी का स्वागत किया गया। उनके मार्गदर्शन में प्रत्येक विद्यालय में संकल्प के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष अनिल कोठारी ने की। इस अवसर पर राजेंद्र पांचाल, प्रकाश माली, मानसिंह बामनिया, मनीष पंवार, अबरार खान, सुभाष दुबे, मोहनलाल राठौड़, मुकेश पाटीदार, हीरालाल चौहान, यशवंत नायक, दीपसिंह सिंगार, विनोद बड़ई, सवसिंह ढाकिया, हरिप्रिया निगम, अनीता जाखड़, कलावती टॉक, सीमा चौहान, रेखा राव, किरण बारिया, कीर्ति देवल सहित जिले के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!