बामनिया

255 बच्चों को मिली साइकिल की सौगात,,मंत्री भूरिया ने पढे मासूम चेहरों के भाव,,,मंत्री भूरिया ने गिरती बारिश में साइकिल वितरण का बताया कारण,,पढ़ाई असली संपत्ति है..!

#Jhabuahulchul 

बामनिया@जितेंद्र बैरागी

बामनिया में आज पीएम श्री शासकीय बालिका स्कूल में निशुल्क साइकिल वितरण का आयोजन हुआ। जिसमें आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया शामिल हुई।इस अवसर पर तीन स्कूलों को मिलाकर करीब 255 बालक एवं बालिका को निशुल्क साइकिल वितरण की गई।

मंच से संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा। मैं इस आयोजन को बामनिया सरपंच महोदय के द्वारा भी अच्छे से करवा सकती थी,या ओर भी कोई कर सकता है।पर साइकिल वितरण तो बस एक बहाना है। असल उद्देश्य मुझे बच्चों से मिलना था, बच्चों का हौसला बढ़ाना था। स्कूलों में हमेशा बच्चों से मिलने आती जाती रहती हूं। ओर शुरू से स्कूलों से जुड़ी हुई हूं। 

मंत्री भूरिया ने बच्चों को मोबाइल की संतुलित उपयोग की सिख दी। ओर यह भी कहा प्यारे बच्चों मोबाइल की जितनी आवश्यकता है। उतना ही उसको पढ़ाई के लिए अधिक उपयोग करें। मोबाइल जितना अच्छा है उतना बुरा भी है। बामनिया स्कूल के अच्छे परिणाम की सहारना की। साथ में शिक्षक द्वारा पत्तरे के सेट ना होना और साइंस टीचर की कमी होना बताया जिस पर। जल्द ही टीचर सहित पत्तरे के सेट के सुविधा उपलब्ध की करने की बात कही।

मेरा क्षेत्र विकास सहित हर विभाग में सबसे आगे है। बच्चों आप खूब मन लगाकर पढ़ो। पढ़ाई करने की जिम्मेदारी आपकी है। कोई समस्या हो तो उसको हल करने की ओर आपको हर सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हमारी है। हमने साइकिल वितरण भी गिरती बारिश में इसलिए कर रहे हैं। ताकि बच्चों की परीक्षा से पहले सभी जरूरतमंदों को साइकिल मिल सके। और आपकी पढ़ाई बाधित न हो। अच्छे से पढ़ाई करो क्योंकि शिक्षा को कोई भी चुरा नहीं सकता है। पढ़ा िख व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में कमा सकता है।

आयोजन समापन के पश्चात मंच से नीचे उतरते वक्त। कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने बच्चों के चेहरे के भाव पड़े। और कहा बच्चे भी मेरे साथ फोटो लेना चाह रही है। फिर प्रत्येक ग्रुप के बिच बारी-बारी जाकर दिल खोलकर बच्चों के साथ तस्वीरें ली। और उनके उत्साह में चार चांद लगा दिया।

इस अवसर पर सुश्री निर्मला भूरिया, रामकन्या मखोड़ सरपंच बामनिया, संजय कहार मण्डल अध्यक्ष, हेमंत जी भट्ट वरिष्ठ नेता भाजपा, सोहन डामर जनपद सदस्य बामनिया, विपिन शर्मा मण्डल महामंत्री, भाजयुमो उपाध्यक्ष अभिनव राठौर मुकेश आमलियार मण्डल मंत्री अजजा सारंगी मण्डल अध्यक्ष तेजमल सोलंकी, हरिसिह डामर सरपंच गेहन्दी, प्रकाश राणा सरपंच सातेर प्रशासनिक अधिकारियों में देवेन्द्र ओझा बीईओ पेटलावद रेखा गिरी बीआरसी पेटलावद पीरूलाल चौहान प्राचार्य कन्या बामनिया सुखराम गरवाल प्राचार्य बालक बामनिया आशीष व्यास,राकेश सोलंकी दीपक वसुनिया सीएससी बामनिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश वसुनिया व आभार सुखराम गरवाल प्राचार्य बालक बामनिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!