सारंगी से चोरी हुई दों भैंसों को 30 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने चोरों सहित पकड़ा सोशल मिडिया आया काम,,चोर ओर भैंस को पकड़ने का मेसेज सोसल मीडिया पर मिलते ही पुलिस ने तत्परता से चोरों को पकड़ा..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
सारंगी से 18,19 की रात्रि में रामेश्वर पाटीदार के बाड़े में बने ढोर बांधने के माकान से अज्ञात चोरों द्वारा दों भैंसों को चुरा लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट सारंगी चौकी पर उपस्थित हो कर कि गई थी और दिनभर खोज के बाद भी पता नहीं चला गतरात्रि में ही भेरुगढ के रामगढ़ ग्रामीणों ने रात्रि दो भेस के साथ पैदल 4 लोग जारहे थे तो ग्रामीणों द्वारा उनसे पूछताछ बताएं कि यह सारंगी तरफ से चुरा कर लेकर आ रहे हैं पकड़ लिया था दो लोग भागने में कामयाब हो गए है जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात्रि में ही जा कर चोरों को पकड़ कर पुलिस चौकी खवासा पर ले कर आए हैं पुलिस मामले बारीकी से जांच शुरू कर दि है
पुलिस विभाग का आम जन का जागरूकता अभियान आया काम..!
पुलिस विभाग का सजग और जागरूकता अभियान का यह फायदा हुआ की ग्रामीण भी जागरूक हो रहें हैं उसी जागरूकता के कारण आज ग्रामीणों ने चोरों को माल सहित पकड़ कर पुलिस का सहयोग किया। सोशल मीडिया का भी लाभ मिला।
तो हमेशा जागरुक रहें और सजग रहें सकारात्मक रूप से सोशल मीडिया का उपयोग करें