एसडीओपी थांदला नीरज नामदेव की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद,,,देर रात मेघनगर टेम्पो स्टैंड पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा..!

#Jhabuahulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
दिनांक 19 अगस्त 2025 की रात लगभग 10 बजे मेघनगर रेलवे स्टेशन के पास टेम्पो स्टैंड पर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गडूली हाडा फलिया निवासी शिव हाड़ा अपने पिता को लेने रेलवे स्टेशन गया था, तभी चार युवकों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर दी। इस दौरान उसकी नई स्कूटी को भी क्षति पहुँची।
घटना की जानकारी मिलते ही देखते-देखते लगभग 200 से 250 लोग मौके पर जमा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी मेघनगर कुंवरलाल बरकड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। इसके बाद एसडीओपी थांदला नीरज नामदेव भी दल-बल सहित तत्काल पहुँचे और अपनी सूझबूझ तथा त्वरित कार्रवाई से बढ़ते विवाद को शांत कराया।
पुलिस ने रात में ही मामला दर्ज करते हुए 3 नामजद आरोपियों सहित अन्य के विरुद्ध एफआईआर पंजीबद्ध की और कार्रवाई शुरू कर दी।
एसडीओपी नीरज नामदेव ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी विवाद की स्थिति में स्वयं निर्णय न लें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें।




