झाबुआ

झाबुआ में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया,,कलेक्टर नेहा मीना ने किया ध्वजारोहण,,,परेड की सलामी ली,,,स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान,,,बच्चों ने दी देशभक्ति से भरी प्रस्तुतियां,,,सीएम का संदेश भी हुआ प्रसारित..!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड झाबुआ में हुआ। कलेक्टर नेहा मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के साथ ही पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।

परेड ग्राउंड पर देशभक्ति का जोश

सुबह से ही डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया और हर्ष फायर के साथ जयघोष किया। कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण किया और कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

कलेक्टर ने भाषण में क्या कहा?

कलेक्टर नेहा मीना ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा :

“आज का दिन हमारे देश के वीर सपूतों की शहादत को नमन करने का दिन है।”

“झाबुआ जिले ने पिछले साल कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जो हमारी सामूहिक मेहनत का परिणाम है।”

“हमारा लक्ष्य है कि विकास के हर प्रयास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।”

इसके बाद उन्होंने जिले की उपलब्धियों का उल्लेख किया।

जिले की प्रमुख उपलब्धियां (पिछले वर्ष)

जल जीवन मिशन के तहत हजारों परिवारों को नल कनेक्शन मिले।

शिक्षा क्षेत्र में सुधार : पीएमश्री स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार।

कुपोषण में कमी : आंगनवाड़ी सेवाओं और जनजागरूकता से उल्लेखनीय सुधार।

इन्फ्रास्ट्रक्चर : सड़कों और बिजली आपूर्ति में बड़े प्रोजेक्ट पूरे हुए।

जनजातीय योजनाएं : आजीविका मिशन और महिला स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा।

भाषण के अंत में कलेक्टर ने कहा कि “हम सब मिलकर झाबुआ को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते रहेंगे।”

स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद परिवारों का सम्मान

कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, पद्मश्री सम्मानित व्यक्तित्व और शहीद परिवारों को पुष्पमाला, श्रीफल और शॉल से सम्मानित किया।

सीएम का संदेश हुआ लाइव

समारोह के दौरान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश लाइव प्रसारित हुआ। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

जनजातीय कार्य विभाग के मार्गदर्शन में बच्चों ने पीटी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

प्रथम स्थान – पीएमश्री शा. कन्या उमावि झाबुआ

द्वितीय स्थान – निजी स्कूल

तृतीय स्थान – कन्या शिक्षा परिसर रामा
अन्य स्कूलों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

परेड में कौन रहा अव्वल?

सीनियर श्रेणी :

प्रथम – जिला पुलिस महिला बल

द्वितीय – विशेष सशस्त्र बल 24वीं वाहिनी

तृतीय – जिला पुलिस बैंड दल

जूनियर श्रेणी :

प्रथम – पीएमश्री शा. कन्या उमावि गाइड दल और रेडक्रॉस दल (संयुक्त)

द्वितीय – जूनियर गाइड दल माधोपुरा

तृतीय – पीएमश्री एकीकृत शा. बालक उमावि रेडक्रॉस दल एवं शौर्य दल (संयुक्त)

समारोह में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह, जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह चौहान, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार और नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!