नन्ही ‘जया किशोरी’ ने सुनाई भागवत कथा, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे बच्चे

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
स्थानीय संत टेरेसा स्कूल में आज कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण संस्था की नन्ही छात्रा आश्रिता सोलंकी रही, जिसने साध्वी सुश्री जया किशोरी जी का रूप धारण कर व्यास पीठ से भागवत कथा का वाचन किया और बच्चों को शुभ संदेश दिया।
संस्था प्रबंधक प्राचार्य सिस्टर बेंसी और उप-प्राचार्य सिस्टर सुनीता ने मंच पर पहुंचकर सुश्री जया किशोरी जी का रूप धारण करने वाली छात्रा को हार पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की छात्राओं और कमलेश श्रोत्रिय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कथा के बीच-बीच में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया।