विधायक ने पैसेंजर ट्रेनो के स्टॉपेज की मांग की….!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
कई वर्षों से बामनिया थांदला रेल्वे की मांग ग्रामीणों व विधायकों के द्वारा की जा रही है, परंतु रेल्वे विभाग के अधिकारियों के द्वारा ट्रेन स्टॉपेज नहीं किया जा रहा है आज थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने कई ग्रामीणों के साथ पहुंचकर बामनिया रेल्वे स्टेशन पर आकर भारत सरकार के रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।मामला झाबुआ जिले के बामनिया रेल्वे स्टेशन पर थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक व ग्रामीणों के द्वारा रेल मंत्रालय के नाम बामनिया रेल्वे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के पूर्व विधायक ने पत्रकारों को बताया कि बामनिया रेल्वे स्टेशन जो की 2 विधानसभा क्षेत्र के 150 से अधिक ग्रामों को जोड़ता है इस स्टेशन पर सैकड़ों आदिवासी समाज के लोगों के साथ साथ जन प्रतिनिधियों को भी प्रदेश की राजधानी भोपाल को जाना होता है। भोपाल की ओर फास्ट पैसेंजर ट्रेनो का स्टॉपेज बामनिया जो की पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में आता है फास्ट पैसेंजर ट्रेनो का स्टॉपेज किया जाए, व थांदला विधानसभा क्षेत्र के लिए थांदला रोड़ रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज किया। विधायक प्रतिनिधि गुड्डू मुनिया ने बताया राजस्थान राज्य में देवी देवताओं के तीर्थ स्थल है जाने के लिए बामनिया रेल्वे स्टेशन पर आज तक कोई भी पैसेंजर ट्रेनो का स्टॉपेज नहीं है इन ट्रेनों का स्टॉपेज किया जाए। वैसे तो ग्रामीणों की यह मांग कई वर्षों से है परंतु अभितक जनता की मांग पूरी नहीं हुई है, ग्रामणी जनता ने अनेक बार सांसद से लेकर प्रदेश के मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं। इस मोके पर जनप्रतिनिधि छगनलाल वसुनिया, भुरू सिंगाड, भूरु मेडा, नाथू कटरा,नाथू कटरा, अनिल निनामा ,गणेश मुनिया, कमलेश पटेल,मुकेश वसुनिया, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।