कारखानों के प्रदूषण से जल रही खेत की फसल,,जली फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे किसान..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर के कारखाने से हो रहे प्रदूषण का घातक असर एक बार फिर कारखाने के आसपास खेतों में खड़ी फसल पर देखने को मिला। कारखाने से निकलने वाले खतरनाक जल एवं वायु प्रदूषण से खेतों में खड़ी मक्का की फसल जल गई, जिसे लेकर ग्रामीण क्षेत्र के किसान कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित हुए। किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पहले भी कई बार हमारे खेतों की फसल कारखाने से फैल रहे प्रदूषण के कारण नष्ट हो चुकी है, किसानों का कहना है कि क्षेत्र की मध्य भारत कंपनी से निकलने वाले धुआं और दूषित पानी उनकी फसलों पर प्रतिकूल असद डाल रहा है जिसके संबंध में पहले भी कई बार मध्य भारत कंपनी के संचालक को एवं कर्मचारियों को अवगत कराया है किंतु उनके द्वारा इस पर कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। किसानों की मांग है कि हमारी नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिया जाए एवं कंपनी को शीघ्र ही बंद किया जाए।