थांदला पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन,,,10 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई, क्रेटा से 63 किलो डोडा चूरा जब्त..!

#Jhabuahulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
थांदला क्षेत्र में एसडीओपी नीरज नामदेव के नेतृत्व में पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थांदला थाना प्रभारी अशोक कनेश के साथ पुलिस टीम ने 8 लेन हाइवे पर ग्राम जूनी बयड़ी में घेराबंदी कर एक हुंडई क्रेटा गाड़ी से 63.86 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 63,000 रुपये आंकी गई है, वहीं जब्त क्रेटा गाड़ी की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 398/25 धारा 8,15 NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जांच में गाड़ी के मालिक और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश जारी है।
पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। लगातार हो रही कार्यवाही से तस्करों और अवैध कारोबार करने वालों में खौफ का माहौल है।
एसडीओपी नीरज नामदेव ने स्पष्ट कहा है कि थांदला क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मादक पदार्थ तस्करी करने वालों की हर स्तर पर कमर तोड़ी जाएगी।”
गौरतलब है कि इन दिनों 8 लेन हाइवे तस्करी का हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां से बड़ी मात्रा में सोना-चांदी, अवैध नकदी, गांजा व मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इसके साथ ही पत्थरबाजों की चुनौती भी पुलिस के सामने गंभीर रूप से बनी हुई है।





