झाबुआ
झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई,,,बिना डिग्री चल रहे थे अवैध क्लिनिक,,,SDM के नेतृत्व में सीलिंग..!

#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। जिले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित हो रहे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिकों पर शिकंजा कसा।
ग्राम भागोर और फूलमाल में बिना किसी डिग्री और पंजीयन के चल रहे दो क्लिनिकों को सील कर दिया गया। ये फर्जी डॉक्टर एलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहे थे और मरीजों को बॉटल चढ़ाई जा रही थी।
इस कार्रवाई का नेतृत्व झाबुआ SDM ने किया, जिनके साथ कल्याणपुरा के BMO और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। जांच के दौरान न तो डॉक्टरों के पास कोई मेडिकल डिग्री पाई गई, न ही क्लिनिक का वैध पंजीयन दस्तावेज।