साक्षरता अभियान को नई उड़ान : राणापुर में अक्षर साथियों का पंजीयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न,,,उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन की सराहनीय पहल…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
कलेक्टर नेहा मीना के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से “उल्लास नव भारत साक्षरता अभियान” के तहत विकासखंड राणापुर के संकुल केंद्र कंजावानी में आज अक्षर साथियों का पंजीयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था—
विद्यालयों से अक्षर साथियों का चयन करना,
उनका पंजीयन सुनिश्चित करना,
तथा उन्हें साक्षरता शिक्षा की प्रभावी तकनीकें और कक्षा संचालन के व्यावहारिक कौशल प्रदान करना।
प्रशिक्षण की मुख्य गतिविधियाँ
प्रशिक्षण सत्र में छात्रों को समूहों में बाँटकर अध्ययन-अध्यापन की विधियाँ, व्यवहारिक अभ्यास, तथा कक्षा संचालन की गतिविधियाँ करवाई गईं। विशेष रूप से यह समझाया गया कि वे कैसे अपने परिवार, फलिये (मोहल्ले) एवं आसपास के लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। यह अभियान शिक्षा के क्षेत्र में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
समस्त जिले में चयन अभियान
इस साक्षरता मिशन के तहत पूरे जिले में एक संगठित अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें सभी प्राइवेट कॉलेज, प्राइवेट स्कूल, तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को “अक्षर साथी” के रूप में नामित कर, उनका डिजिटल पंजीयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
विशेष उपलब्धि
गुरुवार 31 जुलाई 2025 को कंजावानी संकुल केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण में राणापुर विकासखंड के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षकों ने उन्हें साक्षरता शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया और एक प्रेरक वातावरण में प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
जिला प्रशासन की यह पहल समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे ‘शिक्षित झाबुआ – सशक्त झाबुआ’ का सपना साकार होने की ओर अग्रसर है।