पेटलावद

भोले बाबा हम आये है-कावड भर कर लाये है के जयकारों के साथ सेवा भारती की भव्य कावड यात्रा निकली,,,जनजाति समाज की संस्कृति और परंपरा की जडे मजबूत है। जिसे कोई हिला नहीं सकता है,हम सब एक है।- राजेश डावर,,,हजारों श्रद्वालु तीन खंडों से 25 किमी तक पैदल चल कर कावड यात्रा में आये..!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद डेस्क। वर्षो तक मुगल और अंग्रेज आ कर भी जनजाती समाज की संस्कृति नहीं बदल सके तो आजकल के आये हुए कुछ संगठन हमें कैसे बदल देगें या अलग कर देंगे। हम सब एक है हम सब हिंदू है। बाबा देव को पुजने वाले हम सब हिंदू है। कुछ लोग हमारे बीच में भेदभाव उत्पन्न करना चाहते है। जिससे हमें बचना होगा। और हमें एक रहना होगा। जनजाती समाज ने सभी अवसरों पर एक जुट हो कर हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए सहयोग दिया है। हमारी संस्कृति और पूर्वज के दिये हुए संस्कार हमें हमारी जडों से जोड रखते है। हमें हमारी सनातन परंपराओं को जीवीत रखना है। हमारे बीच भेदभाव उत्पन्न करने वालों से सावधान रहना है। उक्त बात सेवा भारती के द्वारा सोमवार को आयोजित समरसता कावड यात्रा के बाद धर्म सभा को संबोधित करते हुए राजेश डावर विभाग के जनजातीय कार्य प्रमुख ने कहीं।

प्रकृति का वरद हस्त प्राप्त है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भागवत कथा वाचक और गौभक्त देवेंद्र जी शास्त्री ने कहा कि सनातन की परंपराओं को सिचने के लिए आप सब के द्वारा किये जा रहे सदप्रयासों के प्रति हम नतमस्तक है। आपकी भगवान भोलेनाथ के प्रति अगाथ श्रद्वा से हम भाव विभोर है। झाबुआ जैसे जनजाती क्षेत्र पर प्रकृति का वरदहस्त प्राप्त है। जिससे यहां चारो ओर हमें हरियाली और भगवान की भक्ति में रमते भक्तगण दिखाई देते है। सेवा भारती भी सतत सेवा कार्यो में लगी हुई है। जिसमें कई प्रकल्पों के माध्यम से अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मंच पर अतिथि के रूप में श्री हरिहर आश्रम एवं कृष्ण कामधेनु गो शाला के संचालक श्री देवेंद्र जी शास्त्री, सनातन सेवा आश्रम के 1008 महामंडलेश्वर श्री जितेंद्रानंद जी महाराज,गुफा मंदिर संचालक संत श्री रमेश जी कलारा, राजेश जी डावर, विभाग जनजातिय प्रमुख विराजीत रहे। इस मौके पर अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलीत कर धर्मसभा का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत सेवा भारती के पूर्णकालिक और जिला समिति के सदस्यो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनजाती के सहयोग का एकल गीत लालचंद सोलंकी के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

भव्य समरसता कावड यात्रा।

‘‘भोले शंभु भोले नाथ ,हर हर बम बम‘‘ के जयकारों से नगर को धर्ममय करते सेवा भारती की समरसता कावड यात्रा का नगर में प्रवेश हुआ तो स्वागत मंचों के माध्यम से पुष्प वर्षा कर नगरवासियों ने कावडयात्रा का स्वागत किया। नगर में सेवा भारती कावड यात्रा का स्वागत लायंस क्लब आफ पेटलावद सेंट्रल, लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर, जनपद पंचायत पेटलावद और ब्राम्हण समाज पेटलावद के द्वारा स्वागत किया गया। नगर में भ्रमण कर कावड यात्रा निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर माही नदी के जल से भगवान का जलाभिषेक किया गया। कावड यात्रा में श्रद्वालु कई रूपों और रंगों में दिखे जहां किसी ने 21 किलो की कावड उठा रखी तो कहीं किसी ने अपने कावड को अलग ही रूप दिया। कई श्रद्वालु हाथों में भगवा ध्वज लिये चले।

तीन स्थानों से चली कावड यात्रा।

सेवा भारती के द्वारा आयोजित कावड यात्रा दिनांक 27 जुलाई को तहसील के तीन खंड से प्रारंभ हुई जिसमें खाखरोडा माही नदी, भेरूगढ माही नदी और बोलासा फिल्टर प्लांट से जलभर कर रात्रि विश्राम बामनिया,सारंगी और रायपुरिया में करने पश्चात सोमवार को पेटलावद नगर में कावड यात्रा ने प्रवेश किया। जहां पर कावड यात्रा नगर में निकलने के पश्चात धर्मसभा में परिवर्तीत हुई। इस अवसर पर सेवा भारती के जिला सदस्य रितेश निमजा, संतोष निनामा सह जिला कार्यवाह,जिला योजना प्रमुख अमृत भाबर, पूर्णकालिक दशरथ मैडा, लालसिंह सोलंकी,लक्ष्मण निनामा, प्रकाश पारगी,मांगु कटारा,कोमल निनामा,अजय सिंगाड,लालसिंह पारगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र भट्ट,सेवा भारती सदस्य के द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन अमृत भाबर, जिला योजना प्रमुख के द्वारा माना गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!