झकनावदा
बाबा भूतेश्वर महादेव का किया गया अलोकिक श्रृंगार,,,सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में लगी भक्तों की भीड..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
मधु कन्या नदी के समीप अति प्राचीन बाबा भूतेश्वर महादेव शंकर मंदिर पर नगर के युवाओं द्वारा श्रावण के तीसरे सोमवार को बाबा भूतेश्वर महादेव का अलोकीक श्रृंगार किया गया जो कि दर्शन करने आने, जाने ,वाले भक्तों को मन मोहित कर बाबा भूतेश्वर अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं
नगर के युवा दीपक प्रजापत और उनकी टीम की कला को देखकर सभी ने तारीफ की और कहा कि इन युवाओं ने अपने हाथों कि अद्भुत कला को प्रदर्शित करते हुए उसमें जान डाल दी
सावन के तीसरे सोमवार को सैकड़ो भक्तों द्वारा बाबा भूतेश्वर महादेव को जलाभिषेक कर भक्तों द्वारा दर्शन लाभ लिए जा रहे हैं ।