नर्मदा का जल लेकर देवझिरी से श्रृंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे पूर्व विधायक वाल सिंह मेंड़ा..!

सातवीं कावड़ यात्रा में हजार भक्तों ने किया बाबा महादेव का जलाभिषेक
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
बाबा महाकाल के परम भक्त और पेटलावद विधानसभा के पूर्व विधायक वालसिंह मेंडा द्वारा अपनी सातवीं कावड़ यात्रा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवझिरी से नर्मदा का जल भरकर श्रृंगेश्वर महादेव पर बाबा महाकाल को जल अर्पण करने के लिए अपनी कावड़ यात्रा में हजारों भक्तों के साथ कंधों पर कावड़ उठाएं बोल बम, बोल बम, जय करो के साथ कावड़ का शुभारंभ किया ।
इस यात्रा का पहला पड़ाव झीरि बगासा में हुआ।
कावड़ यात्रा सावन के तीसरे सोमवार को उमरकोट होते हुए सेमलिया पहुंची जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर घनश्याम सिंह राठौर ,मनोहर सिंह राठौर व ग्रामीणों द्वारा कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ।
झकनावदा नगर में कावड़ यात्रा पहुंची जहां पर पूर्व विधायक वाल सिंह मेंड़ा , सभी कावड़ यात्रियों का नगर वासियों एवं सामाजिक संगठन द्वारा स्वागत अभिनंदन कर स्वल्पाहार कराया गया।
तत्पश्चात पूर्व विधायक द्वारा टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शनि मंदिर प्रांगण में एक पौधारोपण किया गया और अपने द्वारा 2 वर्ष पूर्व किए गए पौधारोपण को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
शनि मंदिर प्रांगण में विराजमान श्री महाकालेश्वर को नमन कर जलाभिषेक कर खेड़ापति सिद्ध वीर हनुमान जी के चरणों में नमन किया।
श्रृंगेश्वर धाम पहुंचकर किया बाबा महादेव का जलाभिषेक
जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रंगेश्वर धाम पर हजार भक्तों के साथ सावन के तीसरे सोमवार को कावड़ उठाएं बाबा महाकाल की विधि विधान के साथ पूजन पाठ कर किया जलाभिषेक ओर सपरिवार उतारी महाआरती ।
इस कावड़ यात्रा में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर घनश्याम सिंह राठौर, अजय कुमार वोहरा, दीपक चारण, रायपुरिया सरपंच सुखराम, उकार भाई,सुनील मेडा, सुरेश राठौर, शक्ति सिंह राठौर, आदि सम्मिलित हुए
इस कावड़ यात्रा में समाजसेवी श्रेणिक कोठारी ,सुरेश राठौड़, राजेंद्र मिस्त्री ,राम जोशी ,पंडित विकास जोशी ,बादल प्रजापत, कुलदीप आचार्य, जीवन बैरागी, सुनील मेंडा,फकीरचंद माली, शांतिलाल सोलंकी ,श्रेयांश व्होरा, आर्यन मिस्त्री, शुभम राठौड़, गौरव राठौर, राहुल राठौड़, महेंद्र माली आदि का विशेष सहयोग रहा ।