बामनिया
बड़ी खबर,,,बालक की तालाब में डूबने से हूई मौत…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के पास अमरगढ़ में एक बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार हर्षित पिता प्रेमचंद गरवाल निवासी अमरगढ़ की आज दिनांक को तालाब में डूबकर मौत हुई। पुलिस ने निकाल कर शव को कब्जे मे लिया।
बामनिया पुलिस के द्वारा आगे के विवेचना जारी है।