वार्ड नंबर 15 में स्थित wtp (वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट )पर विजिट किया गया।

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
वार्ड नंबर 15 में स्थित wtp (वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट )पर विजिट किया गया। जहां से अब नगर वासियों को मिलेगा साफ सुथरा केमिकल रहित पानी। क्योंकि पीसी स्नेल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद और mpudc अधिकारीगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी और पार्षदगण के साथ मिलकर एक योजना बनाई गई, जिसमें इंटक वेल के पास से 190 m पाइप लाइन को बढ़ाया गया। जिससे अब नदी के बीच में से साफ सुथरा पानी को लिफ्ट किया जाएगा। जिसमें रो वाटर और क्लियर वॉटर को विभिन्न प्रकार से प्रक्रिया होने के बाद क्लियर वॉटर साफ सुथरा पानी कैसे निकलता है। यह देखा गया और wtp (वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट)पर क्लियर वॉटर पानी होने के बाद में कितने पैरामीटर पर काम किया जाता है। जिसमें डेली टेस्ट किया जाता है, वह डेली टेस्ट भी देखे गए और कुछ टेस्ट तो डेली होते हैं और कुछ टेस्ट वीकली होते हैं कुछ टेस्ट 15 दिन में कुछ टेस्ट मंथली भी होते हैं, उनके द्वारा जारी जानकारी दी गई। सभी के द्वारा मौके पर टेस्टिंग भी देखी गई।तथा उक्त विजिट के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राहुल सिंह वर्मा , नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमलेश मचार जी एवं भाजपा जिला मंत्री श्री भूपेश जी भानपुरिया जी ,पार्षद वार्ड क्रमांक 03 लाखनसिंह देवाणा,पार्षद वार्ड क्रमांक 06 मुन्ना भाई ईनाल ,सब इंजीनियर सुरेश गणावा जी तथा कंपनी की तरफ से कृष्णकांत राय इंजीनियर और मेघनगर प्रोजेक्ट इंचार्ज संदीप सिंह पेटलावद प्रोजेक्ट इंचार्ज धीरेन्द्र सिंह और वेस्ता देवदा , मेघनगर एटीपी टीम ओर लब इंचार्ज नाथूलाल ओर रितिक मेडा एवं पत्रकार जन मौजूद रहे।आभार और संचालन कृष्णकांत राय द्वारा किया गया ।




