झकनावदा

पानी निकासी नहीं करने पर सड़क बन गई तालाब,,मामला गरवाखेड़ी से मुख्य मार्ग सेमरोड तक का..!

#Jhabuahulchul 

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा ग्रामवासीयो को भुगतना पड़ रहा है आए दिन दुर्घटना होकर सडक जानलेवा साबित हो रही है लोक निर्माण विभाग के माध्यम से वर्ष 2025 में बनाया गया यह रोड ग्राम गरवाखेड़ी से मुख्य मार्ग सेमरोड तक 2 किलोमीटर के मार्ग का डामरीकरण किया गया जिसमें ठेकेदार द्वारा जिस स्थान पर पानी की निकासी के लिए पाइप डालने चाहिए थे लेकिन ठेकेदार द्वारा पाइप नहीं डालने की वजह से सड़क मार्ग पर पानी इकट्ठा होकर तालाब बन गया है जिसकी वजह से ग्रामीणों को आने-जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लगभग 14-15 लाख रुपए के बने सड़क मार्ग की देखरेख करने वाला कोई नहीं है कुलदीप लववंशी, बुद्ध पटेल, आसाराम मंगरोलिया, मनोज नरवलिया का कहना है कि विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है कई बार शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार ने ग्रामीणों की एक भी नहीं सुनी गांव के बीचो-बीच चौराहे पर पानी निकासी के पाइप डालना चाहिए थे लेकिन ठेकेदार आनाकानी करते हुए पानी की निकासी नहीं की गई जिसके कारण सड़क पर पानी घुटनों घुटनों तक जमा हो गया है इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जबकि यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि मालवा और ग्रामीण अंचल से दर्शनार्थी विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी पहुंचते हैं यह मार्ग मालवा अंचल के लिए सुलभ और सटीक मार्ग है मार्ग की गुणवत्ता पर आज तक विभागीय अधिकारियों ने यह नहीं देखा कि मार्ग को किस स्थिति में बनाया है डामर की गुणवत्ता क्या रही ? साइट पटियां भरने में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरति गई साइड पटी्यों पर कई जगह बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए मिट्टी डाल दी कीचड़ भी बना रहता है लेकिन आज तक इस और किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है मनमाने तरीके से लाखों रुपए की सड़के बनाई जा रही है टेंडर में क्या लिखा रहता है यह तो विभाग और ठेकेदार ही जानते हैं और सड़क टेंडर ईस्टीमेट के मुताबिक कार्य नहीं कर अपने हिसाब से कार्य किया जाता है क्योंकि उन्हें किसी का डर नहीं रहता है सभी को सेट कर अपना कार्य किया जाता है इसी वजह से आज ग्रामीण क्षेत्र के सड़क मार्ग गरवाखेड़ी- सेमरोड तारखेड़ी के मालवांचल के दर्शनार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर से तत्काल मार्ग सुधार की मांग की है लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार चौहान से जब भी संपर्क कर कॉल से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो उनके द्वारा कॉल अटेंड नहीं किया जाता है और नहीं कोई जवाब दिया जाता है क्योंकि विभाग का इंजीनियर वर्षों से यही जमे हुए है और अपनी मस्ती में मगरूर होते जा रहे हैं।

क्या कहता है ठेकेदार

इस संबंध में ठेकेदार आशीष जोशी से बात की गई तो उनका कहना है कि मेरे द्वारा लास्ट ईयर रोड पर डामरीकरण कार्य किया गया 2 कि.मी. रोड पर लगभग 14 -15 लख रुपए लागत से किया गया रोड पर पानी की निकासी नहीं हो रही होगी तो मैं तेरे द्वारा विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर मौका मुआयना किया जाएगा।

आशिष जोशी “ठेकेदार” लोक निर्माण विभाग

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी

लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी रेशम गामड का कहना है कि मैं अभी ट्रेनिंग में हूं आकर इस मामले को दिखवाती हूं।

रेशम गामड़ अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पेटलावद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!