झाबुआ : राणापुर रोड पर बाइक चोरी की वारदात,,,CCTV में कैद हुए नकाबपोश चोर,,,वीडियो हुआ वायरल…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात झाबुआ के राणापुर रोड पर स्थित प्रकाश हार्डवेयर के पास एक घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने निशाना बना लिया। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रात 2 बजे की है वारदात
जानकारी के अनुसार, यह वारदात गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे की है। बाइक मालिक विक्रमसिंह परमार अपनी Apache RTR 160 4V (रजिस्ट्रेशन नंबर: MP45MU4510) को रोज़ की तरह अपने घर के सामने पार्क करके सो गए थे। सुबह उठकर जब बाइक गायब देखी तो परिवार में हड़कंप मच गया। आसपास खोजबीन करने पर जब CCTV फुटेज खंगाले गए, तो पूरी सच्चाई सामने आई।
CCTV में कैद हुई चौंकाने वाली तस्वीरें
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन नकाबपोश युवक रात के अंधेरे में इलाके में आते हैं। वे पहले कुछ देर स्थिति का जायजा लेते हैं और फिर बड़ी आसानी से बाइक को धक्का देकर ले जाते हैं। वीडियो में उनकी चाल-ढाल और हाव-भाव से यह साफ नजर आता है कि यह काम उन्होंने सुनियोजित तरीके से किया है। घटना के दौरान चोरों के चेहरों पर नकाब था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन कैमरे में उनकी हरकतें स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुई हैं।
पुलिस को सौंपी गई शिकायत
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित विक्रमसिंह परमार ने झाबुआ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने CCTV फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
झाबुआ कोतवाली पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की
पीड़ित की शिकायत पर झाबुआ कोतवाली पुलिस ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुटी है। आसपास के क्षेत्रों में भी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
बाइक चोरी की इस घटना के बाद राणापुर रोड क्षेत्र के नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यदि आपके आसपास भी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता ही सुरक्षा की पहली दीवार है।