सारंगी
बड़ी खबर,,,पेड़ की डाल पर लाश,,,गांव में सनसनी,,हत्या या साजिश..?..जांच में जुटी पुलिस..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
पेटलावद थाना अंतर्गत डाबड़ी गांव में एक खेत में महुआ के पेड़ से युवक की लाश लटकी मिली। मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सारंगी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान कैलाश पिता नाथु गामड़ उम्र 35 साल निवासी रामगढ़ के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार हत्या हैं या आत्महत्या ये जांच के बाद पता चलेगा।