निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कलेक्टर सख्त, थांदला विकासखंड के कोटड़ा ग्राम में निरीक्षण के दौरान जताई नाराजगी…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना ने मंगलवार को जनपद थांदला के ग्राम पंचायत कोटड़ा का दौरा कर आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र और जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाए जा रहे रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं हैंडपम्प रिचार्ज पिट का मौका निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता में भारी कमी पाए जाने पर गंभीर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस तरह की लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक यंत्री, उपयंत्री और ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।

कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण कार्य का मूल्यांकन (वैल्युएशन) विशेषज्ञों से कराया जाए। यदि मूल्यांकन में यह कार्य स्वीकृत राशि से कम लागत में किया गया पाया जाता है, तो संबंधित दोषियों से राशि की वसूली की जाएगी।
उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को अपने तकनीकी दल के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की समग्र जांच करने तथा विस्तृत जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ थांदला एसडीएम तरुण जैन, जनपद सीईओ देवेन्द्र बराड़िया, तहसीलदार अनिल बघेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर मीना ने निरीक्षण के उपरांत स्पष्ट किया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में भ्रष्टाचार और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “जनहित में चल रहे कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोपरि है,” उन्होंने कहा।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में यह निरीक्षण एक सशक्त संदेश है कि ज़िला प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है और किसी भी अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई करने को तत्पर है।





