झाबुआ में क्राइम मीटिंग आयोजित – अपराध नियंत्रण व लंबित मामलों के निराकरण पर पुलिस अधीक्षक का विशेष जोर..!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
गुरुवार 12 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य :-
बैठक का प्रमुख उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित आपराधिक प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, तथा पुलिस कार्यप्रणाली में दक्षता वृद्धि सुनिश्चित करना रहा।
पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—
लंबित समंस और वारंटों की शीघ्र तामीली सुनिश्चित की जाए।
CM हेल्पलाइन, NCRP पोर्टल एवं CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए।
अपहृत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी एवं संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे हेतु थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश प्रदान किए गए।
महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुए गंभीरता से जांच की जाए, और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
समीक्षा और निगरानी :-
बैठक के दौरान जिले में लंबित अपराधों, शिकायतों और विभिन्न पोर्टलों पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि—
अनसुलझे एवं लंबित मामलों का निराकरण प्राथमिकता पर किया जाए।
सक्रिय अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की निगरानी मजबूत की जाए।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल विधिसम्मत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए।
विशेष अभियान :-
एसपी शुक्ल ने निर्देशित किया कि जिले में चल रहे अवैध गतिविधियों जैसे—
मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन,
अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त,
जुआ-सट्टा आदि पर सख्त कार्रवाई की जाए और
इन कृत्यों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति :-
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे,
एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद कमलेश शर्मा, एसडीओपी थांदला नीरज नामदेव, उप पुलिस अधीक्षक गिरीश कुमार जेजुरकर सहित समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति रही।
झाबुआ पुलिस अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को लेकर कृतसंकल्पित है। आमजन से अपील है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी पुलिस को तत्काल दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
CM हेल्पलाइन – 181
आपातकालीन सेवा – 112
अधिक जानकारी के लिए: www.mppolice.gov.in





