50 साल पुरानी पाइपलाइन की समस्या खत्म, नई लाइन का हुआ उद्घाटन….

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
ग्राम पंचायत खवासा में पिछले 50 वर्षों से चली आ रही पेयजल की विकराल समस्या का अब अंत हो गया है। ग्रामीणों के लंबे संघर्ष और प्रशासन की स्वीकृति के बाद, आज गांव में नवीन पेयजल पाइप लाइन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस नई व्यवस्था से गांव के हजारों परिवारों को अब नियमित और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
जर्जर हो चुकी थी 50 साल पुरानी व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि खवासा में अब तक उपयोग की जा रही पाइप लाइन 50 वर्ष पुरानी और पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो चुकी थी। पाइप लाइन के बार-बार फूटने और रिसाव के कारण पंचायत समय पर जलापूर्ति करने में असमर्थ थी। विशेषकर गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ता था, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता था।
आंदोलन और जन-प्रतिनिधियों की मेहनत लाई रंग
अपनी बुनियादी जरूरत के लिए ग्रामीणों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। ग्राम पंचायत द्वारा कई बार कलेक्टर, पीएचई विभाग (PHE) और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया गया। मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसमें नगर में जल समस्या को लेकर कई मांगे रखी थी। जनता के इस दबाव और पंचायत की सक्रियता के बाद प्रशासन ने नई पाइप लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी दी।
इनकी रही मौजूदगी:
उद्घाटन के दौरान ग्राम पंचायत की पूरी टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




