सावन के पवित्र महीने में शिवालयों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब………….दूर दराज से आए कावड़ियों द्वारा किया गया प्रसिद्ध तपस्वी स्थल श्री श्रृंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक।

झकनावदा@नारायण राठौड़
सावन के पवित्र महीने में दूसरे श्रावण सोमवार को भोले के भक्तों द्वारा बोल बम ,बोल बम ,हर हर महादेव , भोले शंभु भोलेनाथ जैसे नारों के साथ भक्ति में लीन अपने कंधों पर कावड़ उठाए हर्षौल्लास के साथ कावड़ में जल भर कर पैदल चल कर बाबा भोले की भक्ति में डूब कर श्रृंगेश्वर धाम पर बाबा महाकाल को जलाभिषेक करने के लिए धार जिले के टीमायची के नया राम मंदिर से कावड़ यात्रा प्रारंभ कर श्री श्रृंगेश्वर धाम पर महादेव का जलाभिषेक किया , इसी के साथ ग्राम बनी , व भानगढ़ से काल भैरव डाक तूफानी कावड़ यात्रा का नगर के समाज सेवियों ओर सामाजिक संगठन द्वारा गले में दुपट्टा पहनाकर स्वागत कर स्वल्पाहार करा कर, दूर दराज से आए सभी कावड़ियों का अभिनन्दन किया गया ।
श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत श्री रामेश्वगिरी जी महाराज से आशीर्वाद लेकर नगर के होनहार युवा जो हर धार्मिक, सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले आर्यन मिस्त्री, श्रेयांस वोहरा, सिद्धार्थ भागू और पुजारी संतोष गिरी जी महाराज द्वारा श्रृंगेश्वर महादेव सरकार का अलौकिक श्रृंगार किया गया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा , इस अलौकिक श्रृंगार ने सभी को मनमोहक कर अपनी ओर आकर्षित कर मन का प्रफ्फुलित किया ।
इस कावड़ यात्रा में मुख्य रूप से हेमेंद्र कुमार जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,श्रेणिक कोठरी,समाज सेवी गोपाल राठौड़, सुरेश राठौड़,फकीरचंद माली,ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, विकाश जोशी नारायण प्रजापत, संजय व्यास,राजेंद्र मिस्त्री,,डॉ अपूर्वा, दामोदर पडियार,जीवन वैरागी,कमल चोयल, पंकज राठौड़, कुलदीप आचार्य,आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।