सारंगी पेटलावद से बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए बाबा के भक्त हुए रवाना..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है हर साल की तरह इस बार भी बाबा के भक्तों में काफी उत्साह है सारंगी पेटलावद से बाबा के 30 श्रद्धालू इस यात्रा पर जा रहे हैं पेटलावद से राजू भाई 26 बार एवं सारंगी से संजय उपाध्याय लगातार 20 वीं बार यात्रा पर जा रहे हैं यह सभी बाबा के भक्त सोमवार को उज्जैन पहुंचकर चिंतामणि गणपति, बाबा महाकाल, हरसिद्धि माता, काल भैरव, गोपाल मंदिर के दर्शन कर यात्रा की शुरुआत करेंगे संवाददाता से चर्चा करते हुए संजय उपाध्याय ने बताया बाबा बुला रहे हैं इसलिए हर साल जा रहा हूं जब तक घुटनों में दम है जाता रहूंगा पहली बार बाबा बर्फानी के दर्शन किए तो ऐसी लगन लगी की अब किसी भी साल यात्रा को छोड़ने का मन नहीं करता है कोरोना काल में अमरनाथ यात्रा कैंसिल हो गई थी मन काफी उदास हो गया था राजू भाई ने बताया भोले बाबा की ऐसी कृपा है की उनकी शरण में जाने के बाद जीवन को लेकर कोई शिकायत या संशय नहीं रहा बस डमरू वालों के भरोसे निकल पड़ते हैं कभी 12 दिन तो कभी 15 दिन में भी आना होता है कश्मीर घाटियों में कभी बर्फ गिरती है तो कभी मौसम खराब हो जाता है ऐसे में यात्रा के पड़ाव पर रुकना पड़ता है हालांकि खाने-पीने की सभी व्यवस्था यात्रा मार्ग पर रहती है इसलिए कोई दिक्कत नहीं आती है। नगर वासियों ने शानदार विदाई दी यात्रा में जाने वाले बाबा के भक्तों का नगर वासियों एवं ईस्ट मित्रों ने स्वागत कर विदाई दी अमरनाथ यात्रा में चढ़ाई बहुत है इसलिए इसे कठिन यात्रा मानी जाती है।राजू भाई एवं संजय उपाध्याय अमरनाथ यात्रा पर लगातार जा रहे हैं जो अपने आप में एक बड़ी मिसाल है।
बाबा अमरनाथ यात्रा पर संजय उपाध्याय, हरीश राठी रतलाम, राहुल रजक, आनंदीलाल चौहान, मनीष पाटीदार, दीपक जायसवाल, गायत्री राठौर, अमीषा राठौर, मंजू रजक, अलका रजक बाबा के भक्त शामिल है।