पेटलावद हनुमान मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,,एक बाल अपचारी गिरफ्तार…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद@ओपी मालवीय
हनुमान मंदिर में चोरी की घटना का पेटलावद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे ₹2000 की राशि बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 7 जुलाई को सुभाष मार्ग पेटलावद निवासी भूपेन्द्र पिता पुरुषोत्तम सामदेवी ने थाना पेटलावद में मंदिर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 246/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री अनुरक्ति साबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन पूछताछ, मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने तथा सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। परिणामस्वरूप एक नाबालिग बाल अपचारी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की, उसके कब्जे से चोरी की गई ₹2000 की राशि बरामद की गई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया, उप निरीक्षक महेश भामदरे, आरक्षक मुकेश सिंगाड (आर.640), रवि भाभर (आर.478), राहुल मुजाल्दा, हालुसिंह (आर.553) एवं शिवम (आर.165) की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से नगरवासियों ने राहत की सांस ली है और मंदिर समिति ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।