झाबुआ पुलिस की नागरिकों से अपील,,,दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (टिमरवानी घाट से दाहोद खंड) का प्रयोग न करें – यह मार्ग अभी निर्माणाधीन है।..!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
झाबुआ जिले से होकर गुजरने वाला दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेसवे, विशेष रूप से टिमरवानी घाट से दाहोद की ओर जाने वाला खंड, अभी निर्माणाधीन है और पूर्ण रूप से उपयोग हेतु चालू नहीं किया गया है।
झाबुआ पुलिस आप सभी से सादर अपील करती है कि कृपया इस मार्ग का प्रयोग न करें और नीचे दी गई महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दें :
आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण तथ्य :
1. मार्ग पूर्ण रूप से तैयार नहीं है।
निर्माण कार्य जारी है और मार्ग पर सुरक्षा मानकों का पालन अभी अधूरा है।
2. निगरानी का अभाव :
इस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे या ड्रोन द्वारा निगरानी की व्यवस्था फिलहाल नहीं है, जिससे किसी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है।
3. प्राकृतिक खतरे :
बरसात के मौसम में इस इलाके में भूस्खलन व चट्टानों के खिसकने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो जानलेवा हो सकती हैं।
4. बेरिकेडिंग हटाकर प्रवेश करना घातक हो सकता है :
कुछ लोग चेतावनी एवं बेरिकेडिंग के बावजूद कच्चे रास्तों से इस मार्ग में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे गंभीर दुर्घटनाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है।
इस मार्ग का उपयोग न करें :
झाबुआ पुलिस आपसे अनुरोध करती है कि :
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के टिमरवानी घाट से दाहोद की ओर निर्माणाधीन खंड पर यात्रा से परहेज करें।
मार्ग पूर्ण होने व अधिकृत रूप से चालू होने तक वैकल्पिक और सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें।
झाबुआ पुलिस की अपील :
आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता है।
दिए गए निर्देशों का पालन कर आप स्वयं और अन्य नागरिकों की जान-माल की रक्षा कर सकते हैं।
किसी भी आपात स्थिति में तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
आपातकालीन सेवा: 100 / 112