इरादे सैकड़ों बनते हैं बन के टूट जाते है,,कांवड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं,,,सोमवार को खवासा नगर में निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा,,,शिव भक्तों में दिखा खास उत्साह..!

Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
सावन माह में भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित भव्य कावड़ यात्रा इस सोमवार को खवासा नगर में निकाली जाएगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव भक्तों का उत्साह चरम पर है। भक्तों द्वारा भेरूगढ़ स्थित माही नदी से जल भरकर तकरीबन 12 किलोमीटर की यात्रा के बाद खवासा शिव मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया जाएगा। यह कावड़ यात्रा सावन सोमवार के द्वितीय दिवस के पवित्र दिन आयोजित की जा रही है। जिसे शिवभक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। यात्रा की शुरुआत भेरूगढ़ माही नदी से होगी और इसका समापन खवासा स्थित शिव मंदिर पर बाबा महाकाल के जलाभिषेक के साथ होगा। कावड़ यात्रा के दौरान भक्तों के लिए जगह-जगह फलाहार, शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है।
आयोजन की तैयारियां पूरी….
शिव शक्ति कांवड़ मंडल ने जानकारी दी है कि यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंडल की ओर से अधिक से अधिक नगरवासियों, श्रद्धालु महिलाओं और युवाओं से इस भव्य धार्मिक यात्रा में भाग लेने की अपील की गई है, जिससे शिवभक्ति के इस पावन आयोजन को एक विशाल स्वरूप मिल सके। गौरतलब है कि सावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान कांवड़ यात्रा एक प्रमुख धार्मिक परंपरा बन चुकी है। भक्तजन शिवलिंग पर गंगाजल या पवित्र जल चढ़ाकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यह महीना न केवल आस्था, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक भी बन गया है।नगर के सभी श्रद्धालु इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें और आयोजन को सफल बनाएं।