बामनिया
हेमंत खंडेलवाल प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बामनिया मे खुशी की लहर।

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया मुख्य चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर झंडा लहराते हुए आतिशबाजी कर नारे लगाए गाएं। दरअसल इस खुशी की वजह पार्टी हाई कमान द्वारा नए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में हेमंत खंडेलवाल के नाम पर मोहर लगाई गई। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत, सरपंच रामकन्या मखोड, जनपद सोहन डामर, मंडल महामंत्री विपिन शर्मा राहुल जायसवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।