एक नई पहल अभियान के जरिए बड़ोदा बैंक की बामनिया शाखा कर रही स्वयं सहायता समूह को लाभान्वित…!

Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा आगामी 17 जुलाई को जिला मुख्यालय झाबुआ मे आयोजित होने वाले कृषि संवितरण दिवस को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा हैं, इस अभियान का नाम एक नई पहल दिया गया हैं जिसमे महिला बचत समूहों को लाभान्वित किया जा रहा हैं।
अभियान को लेकर बैंक ऑफ़ बड़ोदा कि बामनिया शाखा मे एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमे शाखा प्रबंधक अलाम खान, एलडीएम अल्ताफ मोह म्मद, रिजनल अधिकारी गणेश सोनी, बैंक कृषि अधिकारी महेंद्रसिंह पँवार,संदीप चौधरी, दीक्षा भटनागर, एन आर एल एम रमेश वसुनिया व सविता डॉबी एवं बैंक मित्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक मे प्रबंधक खान ने अभियान कि विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि शाखा द्वारा अभियान के अंतर्गत 10 स्वंय सहायता समूहों को लाभान्वित किया गया हैं, जिसका लाभ 100 महिलाओ को उनकी बेहतर आजीविका के रूप मे मिलेगा साथ ही किसान भाइयो के लिए बिकेपी योजना का क्रियान्वयन भी किया जा रहा हैं, प्रबंधक ने बैंक से जुडी विभिन्न जानकारी देते हुए बैंक मित्रो को लक्ष्य अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित भी किया।