दिन के उजाले में 21 वर्षीय बालिका हुई लापता 2 दिन से परिजन परेशान,,,परिजनों ने किया चौकी का घेराव,,,पुलिस मामले को दबाने में लगी..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
यहां की 21 वर्षीय युवती पिछले 2 दिनों से लापता है, बाकायदा यूवती के परिजनों ने शंका के आधार पर एक युवक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है लेकिन पुलिस मानने को तैयार नही है। पुलिस परिजनों को उल्टे जवाब देकर गुमराह कर रही है लेकिन युवती को ढूंढने में कोई रुचि नही दिखा रही है। परिजनों के मुताबिक युवती दोपहर 12 बजे तक घर के नीचे ही खड़ी थी लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक वह गायब हो गई, परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन काफी देर तक युवती का कोई पता नही चला।
इस तरह दिन के उजाले में अचानक युवती का लापता होना कई सवाल उतपन्न करता है। इस संबंध में परिजन ने तत्काल खवासा चौकी में नाम दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है लेकिन आज 2 दिन बीत गए लेकिन पुलिस न कोई सुराग ढूंढ पा रही है और ना ही परिजनों को संतूष्टि पूर्वक जवाब मिल पाया है।
विवाद हुआ था….
परिजनों के मुताबिक जिस व्यक्ति पर उन्होंने शंका जाहिर की है उस व्यक्ति से कुछ दिन पहले ही विवाद हुआ था और उसकी मौखिक सूचना भी पुलिस को दी गई थी। विवाद के बाद अचानक युवती का गायब होना और युवती के गायब होने के बाद ही सम्बंधित व्यक्ति का मोबाइल बंद आना सन्देह उतपन्न करता है। परिजनों ने जल्द युवती की खोजबीन की मांग की है। साथ ही खवासा पुलिस चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया है की आप के द्वारा सही तरीके से कार्यवाही न कर मामले का दबाने का प्रयास किया जा रहा है।