धर्मांतरण का आरोप,,,ग्रामीणों में आक्रोश,,,पैसे का लालच देकर गांव में जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश,,,पुलिस से की गई सख्त कार्रवाई की मांग…!

पाटड़ी गांव में कथित अवैध धर्मांतरण का मामला,,,खवासा पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज..!
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
थांदला थाना क्षेत्र की खवासा चौकी अंतर्गत पाटड़ी गांव में कथित तौर पर अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही दो व्यक्तियों ने एक युवक को प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। मामले की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिलीप पिता बहादुर मेड़ा निवासी पाटड़ी ने खवासा पुलिस चौकी पर आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि गांव के रावजी पिता कानजी डामर और कानजी पिता हुरजी डामर ने उसे फोन कर अपने घर बुलाया और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।
दिलीप ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपितों ने पूरे गांव का धर्म परिवर्तन कराने की बात कही। जब दिलीप ने मना किया, तो उसे आर्थिक लाभ देने की पेशकश की गई। दिलीप ने यह बात गांव के उदेसिंह पिता कालू मेड़ा को बताई, जिस पर आरोपितों ने उदेसिंह को भी प्रलोभन देकर दिलीप के पक्ष में न बोलने की बात कही।
घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया। संगठनों ने पुलिस प्रशासन से मामले में शीघ्र एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एडमिरल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिलीप की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण हेतु प्रलोभन देने का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।