भक्ति और उमंग से खवासा गूंजा : शिव शक्ति कावड़ मंडल की तृतीय कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन,,,भेरूगढ़ माही नदी से 30 लीटर विशेष जल लेकर निकली कावड़ यात्रा, भक्तों ने 12 किमी पैदल चलकर किया शिव महादेव का जलाभिषेक..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
सावन मास के पवित्र अवसर पर शिव शक्ति कावड़ मंडल खवासा द्वारा तृतीय कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत भेरूगढ़ स्थित माही नदी से पवित्र जल भरकर की गई। इस बार युवाओं ने 30 लीटर से अधिक जल भरकर विशेष कावड़ तैयार की, जिसे सभी ने मिलकर कंधों पर उठाया और 12 किलोमीटर की दूरी भक्तिमय वातावरण में तय की।
हर-हर महादेव के नारों से गूंजा रास्ता :
यात्रा मार्ग में “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। कावड़ यात्रा बाजना रोड के हनुमान चौक, नीम चौक से होती हुई शंकर मंदिर पहुंची, जहां शिवलिंग पर जल अर्पण कर गांव व परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई।
सेवा और श्रद्धा का संगम :
कावड़ यात्रा के पश्चात पाटीदार धर्मशाला पर सभी कावड़ियों के लिए भोजन प्रसादी की उत्तम व्यवस्था की गई। साथ ही यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर अल्पाहार, पेयजल की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। खवासा से माही नदी तक कावड़ियों को लाने के लिए बस व अन्य वाहन भी व्यवस्था में शामिल रहे।
कावड़ यात्रा में युवाओं द्वारा बनाई गई शिवलिंग जो कि आकर्षक का केंद्र रही।
नगर हुआ शिवमय, महिला और बच्चों में उत्साह…!
इस यात्रा में महिलाओं व बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा नगर शिवभक्ति में सराबोर हो गया।जगह-जगह पुष्पवर्षा और स्वागत से कावड़ियों का मनोबल और बढ़ा।
भक्ति भाव से कंधों पर विशेष कावड़ लेकर चलते युवा कावड़िए…
शंकर मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु….
हर हर महादेव के जयघोष के साथ झूमते भक्तगण
नगर में जगह जगह हुआ कावड़ यात्रियों का स्वागत..!
प्रशासन रहा मुस्तैद…
यात्रा के सफल संचालन के लिए थांदला थाना प्रभारी अशोक कनेश एवं चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हुई।