बाबा अमरनाथ के दर्शन कर खुशी-खुशी पहुंचे श्रद्धालु अपने घर।

सारंगी@ संजय उपाध्याय
सावन माह में बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सारंगी पेटलावद से 35 श्रद्धालुओं का जत्था खुशी खुशी अपने घर पहुंचे सभी भक्त 7 जुलाई को उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन कर जम्मू पहुंचकर बालटाल के रास्ते पैदल चढ़ाई कर बाबा अमरनाथ के दर्शन किए सभी श्रद्धालुओं ने 14 दिन की यात्रा में माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी धाम, श्रीनगर अमृतसर, जम्मू घूमते हुए अपने घर पहुंचे श्रद्धालु जब आओ अपने घर सारंगी पेटलावद पहुंचे यहां पर नगर वासियों ने स्वागत कर यात्रा की शुभकामनाएं दी
यात्रा संयोजक राजू सतोगीया पेटलावद एवं संजय उपाध्याय ने संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया हमारी यह यात्रा बाबा महाकाल की कृपा से पूर्ण हुई हमने बालटाल के रास्ते कठिन चढ़ाई चढ़कर एक ही दिन में बाबा की गुफा में पहुंचकर हिम शिवलिंग के दर्शन किए रात में ही वापस बालटाल कैंप पर पहुंच गए वहां से श्रीनगर पहुंचकर श्रीनगर में शंकराचार्य जी मंदिर,डल झील, शिवखोड़ी धाम, कटरा में माता वैष्णो देवी ,जम्मू में रघुनाथ मंदिर, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर ,अटारी बॉर्डर ,वैष्णो धाम आदि कई मंदिरों के दर्शन कर खुशी खुशी अपने घर लौटे।