डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर निकाली गई रैली, भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाई देशभक्ति की झलक…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन “माई युवा भारत” संगठन द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन माई युवा भारत के स्वयंसेवकों द्वारा जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशन में किया गया। पेटलावद नगर में इस अवसर पर युवाओं के साथ एक प्रेरणादायक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व स्वयंसेवक पंकज मालवी ने किया।
रैली के दौरान युवाओं में जोश और देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही थी। पंकज मालवी ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल जनसंघ के संस्थापक थे, बल्कि उन्होंने राष्ट्रहित में अपने प्राणों की आहुति दी। वे एक ऐसी विचारधारा के वाहक थे जो हर कार्यकर्ता को मातृभूमि के प्रति समर्पण का संदेश देती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मुखर्जी के “एक विधान, एक निशान, एक प्रधान” के संकल्प को आज साकार कर दिखाया है।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
जयंती समारोह के अंतर्गत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
ब्लॉक समन्वयक हेमराज गणावा ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति में हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की स्पष्ट धारा प्रवाहित की, जो आज भी युवाओं को प्रेरित कर रही है।
इस अवसर पर अनेक छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।