धूमधाम से मनाया गया पूर्णिमा महोत्सव फुट तालाब..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वनेश्वर मारुती नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब मेघनगर जिला झाबुआ में आज सुबह श्री हनुमान जी का द्रुग्ध दही शहद गन्ना रस एवं।सुगंधित इत्र आदि से समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश जैन जैकी जैन सीमा जैन नीता जैन जैन परिवार एवं मंदिर के पुजारी दिलीपदास जी महाराज द्वारा मंत्र उपचार के साथ सुंदर अभिषेक किया गया। तत्पश्चात् हनुमान महाराज को 56 तरह के व्यंजनों का महाभोग लगाया गया। प्रातः 11:30 समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन द्वारा हनुमाजी की महाआरती उतारी गई तथा जैन परिवार द्वारा सर्वप्रथम कन्या भोजन कराया गया तथा ब्राह्मण भोजन के साथ महाभंडारे की शुरुआत की गई जो देर शाम तक चलता रहा भंडारे में आस-पास के गाँव के भक्त जन स्कूल के छात्रनो आकर भोजन प्रसादी का लाभ लिया । महाआरती के पूर्व गणेश महिला मंडल द्वारा आज प्रात 9 बजे से भजन संध्या में विशेष भजन छम छम नाचे वीर हनुमाना मेरे झोंपड़ी के भाग्य खुल गये गुरु मेरी पूजा गुरु मेरा पार ब्रह्म जैसे भजन की।बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। मंदिर की ध्वजाओं को भी नया रूप दिया जा कर मंदिर पर चढ़ाई गई।।
समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश जैन एवं जैकी जैन ने बताया गुरुपूर्णिमा की तैयारी पिछले दो दिनों से चल रही थी जिसमें वह सुंदर विद्युत सज्जा की गई थी तथा मंदिरों को फूलों से सजाया गया था गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान गुजरात से भी भक्त जन आकर कार्यक्रम में शामिल हुए।