
#Jhabuahulchul
झाबुआ@जितेंद्र बैरागी/आयुष पाटीदार
“मैं बहुत परेशान हूं… अब मुझे मत ढूंढना… मैं अब नहीं मिलूंगी।”
ये शब्द झाबुआ जिले की अमरगढ़ गांव की कनक पाटीदार के हैं। एक युवती जो ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर 2 जुलाई से लापता है।
लापता होने से पहले कनक ने एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उसकी आंखों से बहते आंसू, कांपती आवाज और टूटा हुआ मन साफ़ नजर आता है।
करीब 2 मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो में कनक ने मानसिक प्रताड़ना की बात कही है। उसने अपनी स्थिति से हार मानने जैसी भावनाएं व्यक्त कीं, और यही बात इस घटना को और भी गंभीर बना देती है।
“अब मुझे मत ढूंढना…” एक डर, एक वेदना
कनक के शब्द किसी फिल्मी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं है। वे एक हकीकत हैं, जो आज हजारों लड़कियों के जीवन में किसी न किसी रूप में घट रही है। लेकिन कनक ने अपनी बात कैमरे के सामने रखी।
गुमशुदगी की रिपोर्ट : ससुराल और मायका दोनों ने दर्ज कराई
2 जुलाई की शाम को कनक की गुमशुदगी की रिपोर्ट सबसे पहले ससुराल पक्ष द्वारा दर्ज कराई गई थी। लेकिन जब वीडियो सामने आया, तो युवती के माता-पिता ने भी पेटलावद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई और ससुरालवालों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए।
तलाश जारी है, उम्मीद ज़िंदा है
पेटलावद थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया ने बताया कि कनक की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और हर सुराग को गंभीरता से लिया जा रहा है।
हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कनक को जल्द से जल्द खोज लिया जाए : थाना प्रभारी।