बामनिया

जिला पत्रकार संघ झाबुआ द्वारा आयोजित किया गया प्रकृति संरक्षण कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन समारोह..!

#Jhabuahulchul 

बामनिया@जितेंद्र बैरागी 

जिला पत्रकार संघ झाबुआ के तत्वावधान में आयोजित प्रकृति संरक्षण कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल ने प्रेस और पुलिस के बीच समन्वय को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकार एक ही सिक्के के दो पहलू है । समाज में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को सुचारू बनाए रख्ने में दोनों की अहम भूमिका होती है। जिले के ग्राम करवड के समीप स्थित मां नागनेचा माता मंदिर परिसर में कलाजी धाम के गादीपति ठा.प्रतापसिंह राठौर के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकारों ने महती संख्या में भागीदारी की तथा अतिथियों के साथ बिल्वपत्र, नीम, आंवला ,करंज आदि प्रजातियों के पौधे रौपे कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा मां नागनेचा तथा कलाजी महाराज का पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, महासचिव अक्षय भटट,उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह गौड, वरिष्ठ पत्रकार मनोज जानी, राजेश वैध, आयोजन इकाई के घुघरी इकाई अध्यक्ष विरेन्द्र बसेर,गोपालदास वैरागी, करवड इकाई अध्यक्ष अंकित भण्डारी, राजेश शर्मा, अरूण पाटीदार, अरूण पाटीदार, प्रिंस माण्डोत, विनोद शर्मा, पवन मेलीवार, अंकित श्रीमाल, झाबुआ से मुज्जमिल खान, मयंक भावसार, थांदला अध्यक्ष मनीष अहिरवार, शाहिद खान, मेघनगर से निसार खान पठान, पेटलावद से अध्यक्ष निर्मल व्यास, जितेश विश्वकर्मा, संजय पी लौढा,मोहन पड़ियार राकेश गेहलोत, तन्मय चतुर्वेदी, धर्मेश सोनी, तरूण चौधरी,, बामनिया से उत्सव सोनी , अध्यक्ष जीतू वैरागी, कल्याणपुरा से उमेश चौहान ,रंभापुर से दशरथ कठठा ,भूपेन्द्र बरमंडलिया, कुन्दनपुर से राधेश्याम परिहार, खवासा अध्यक्ष मुकेश चौहान, प्रद्युमन वैरागी, भामल से सुनिल सोलंकी, रायपुरिया से राधेश्याम पाटीदार, दूधी से सुनिल गरवाल, जामली से राहुल राठौर, जितेन्द्र राठौर, बरवेट से जगदीश प्रजापति, सारंगी से अंतिम बसेर, विमल पाटीदार , करडावद से हेमंत राठौर सहित जिले भर के विभिन्न स्थानों से आए पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण करते हुए जिला पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है बहुत कठिन परिस्थितियों में पत्रकारों को समाचार संकलित करना पडते है ऐसे में पुलिस का सहयोग पत्रकारों के कार्य को आसान बना देता है ।आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में सहायक पुलिस अधीक्षक गिरीश जेजुलकर ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों का संवाद सुरक्षा के अच्छे वातावरण का निर्माण करता है। कलाजी धाम के गादीपति ठा. प्रतापसिंह राठौर ने भी आर्शीवचन कहे। वरिष्ठ पत्रकार मनोज जानी , राजेश वैध एवं पत्रकार व कवि निसार खान पठान द्वारा अपने उदबोधन में पुलिस और पत्रकारों को लेकर अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि एसपी शुक्ल ने कहा कि पत्रकारों के बीच में हदय से अपनी बात रखना चाहता हूं,वास्तव में पत्रकार और पुलिस दोनों एक दूसरे के पूरक है और दोनों के समन्वय से लोकसुरक्षा की दिशा में अच्छे परिणाम मिल सकते है । इस अवसर पर पेटलावद थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया, करवड चौकी प्रभारी प्रहलादसिंह चुण्डावत भी आयोजन में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में जिला पत्रकार संघ की ओर से एसपी शुक्ल का उनके सामाजिक सरोकारों के लिए शाल ,श्रीफल एवं स्मृति चिंह भेंट कर सम्मान किया गया । साथ ही कलाजी धाम के गादीपति ठा.प्रतापसिंह राठौर का शाल ,श्रीफल एवं स्मृति चिंह के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के जिला महासचिव अक्षय भटट ने किया। आभार घुधरी अध्यक्ष विरेन्द्र बसेर एवं करवड अध्यक्ष अंकित भण्डारी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!