प्रस्फुटन समिति द्वारा संचालित नर्सरी का किया गया अवलोकन…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद झाबुआ के संभाग समन्वयक अमित शाह एवं जिला समन्वयक प्रेम सिंह चौहान द्वारा झाबुआ जिले के सेक्टर कल्याण पूरा के ग्राम खेड़ी में स्थित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा संचालित नर्सरी का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अभी आगामी दिवस में हरियाली अमावस्या पर नवांकुर सखी कार्यक्रम किया जाना है जिसमें महिलाओं को वृक्षारोपण हेतु बीज थैलियों का वितरण भी किया जाएगा। और यह आयोजन पूरे झाबुआ जिले में किया जाना है जिसमें विशेष रूप से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां एवं नवांकुर संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष विमल भाबोर ने बताया कि वह पिछले 7 से 8 वर्षों से जैविक खेती एवं विभिन्न प्रकार के पौधों की नर्सरी कर रहे हैं। संभाग समन्वयक श्री शाह ने भी विभिन्न पौधों की पैदावार करने की तकनीक के बारे में भी जानकारी ली। पश्चात आगामी हरियाली अमावस्या पर बीजारोपण के लिए बीज एवं थैलियों की जानकारी ली । इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री चौहान , ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर, कृष्ण सिंह बामनिया एवं सेक्टर प्रभारी राजेश बैरागी ने भी इस भ्रमण अनुभव को सुखद महसूस किया।