आदर्श ग्राम में चौपाल बैठक एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक इंदौर अमित शाह एवं जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान द्वारा आदर्श ग्राम खेरमाल का भ्रमण किया गया। इस दौरान आदर्श ग्राम के बोर्ड का भी अनावरण किया गया। ग्राम चौपाल बैठक मैं संभाग समन्वयक अमित शाह ने कहा कि आदर्श ग्राम में,ग्राम में आदर्श के आयाम को स्थापित करना होगा । जैसे की शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोड सुविधा जैसी सुविधा सभी को प्राप्त हो। वैसे तो ग्राम पंचायते सक्रिय है ,परंतु इसके लिए हम,आप और जिला प्रशासन को मिलकर प्रयास करना होगा। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री चौहान ने कहा कि ग्राम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं और नवांकुर संस्थाएं सक्रिय होकर कार्य कर रही है । हमें आपसे सहयोग की अपेक्षा है की खैरमाल एक आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित हो। इस हेतु हम भी अपना पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कल्याणपुरा सेक्टर प्रभारी राजेश बैरागी ने किया एवं आभार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर ने कहा कि जिले में खैरमाल को एक आदर्श गांव के रूप में स्थापित करने का सुनहरा अवसर है हम और आप मिलकर इस गांव को जिले में एक नई पहचान देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ग्राम की मातृ शक्ति एवं ग्रामीण जनों ने मिलकर शंकर मंदिर परिसर में एक पेड़ मां के नाम के अभियान अंतर्गत पौधारोपण भी किया। ग्राम में लोगों की जन जागरूकता हेतु जन सूचना केंद्र एवं संस्कार केंद्र नवांकुर संस्था द्वारा खोले गए हैं उसका अवलोकन भी किया एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया । इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी अनिल ख़पेड़ ब्रेड फॉर ट्राईबल विलेज संस्था अध्यक्ष कृष्ण सिंह बामनिया एवं पंचायत सचिव पदम सिंह सहित सैकडो ग्रामीण जन उपस्थित हुए।