श्री बालाजी धाम गड़ावदिया में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का जोरदार हुवा आयोजन,,बच्चियों के कहने पर गुरुजी ने नेताओं से की 12 वी तक कक्षाएं बनाने की विनती..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी बालाजी धाम गढ़ावदिया में बड़े जोर शोर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया, सुबह से गुरु मंत्र का उच्चारण कर हवन किया गया। तत्पश्चात 12:15 बजे हनुमान जी की आरती बारी बारी से भक्तों ने उतारी गई ।श्री बालाजी धाम पर बालाजी के दर्शन करने के बाद भक्त गुरु के रूप में पंडित श्री श्रीधर बैरागी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उमड़ी भीड़, साथ ही भाजपा व कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि इस दौर में रहे, अनुसूचित जनजाति प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, कांग्रेस के पूर्व विधायक पेटलावद वालसिंह मेडा, रतलाम पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा, कृष्णपाल सिंह ठाकुर, गंगाखॆडी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मोतीलाल निनामा, सुरेश सिंगाड़ , कैलाश वसुनिया , देवीसिंह कतिजा , गड़ावदिया सरपंच धूलसिंह गरवाल , पूर्व सरपंच भंवर जी डोडियार मंडल अध्यक्ष महेंद्र जाट,भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की मध्यप्रदेश की पूरी टीम व मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, का आना जाना लगा रहा। सुबह से भक्तों में उत्साह देखा गया जिसमें आरती व महाप्रसादी का लाभ लिया।
श्री श्रीधर बैरागी जी ने कहा कि जब हम रात को भक्तों के साथ मिलकर गुरु पूर्णिमा की तैयारी कर रहे थे। जब करीब 10 से 12 बच्चियां आई और कहां गुरु जी आपके यहां कई बड़े नेता आएंगे। तो आप हमारी विनती उन तक पहुंचाना की गडावदिया में हायर सेकंडरी स्कूल नहीं हे, यही बात गुरु पूर्णिमा पर गुरु जी के द्वारा थांदला क्षेत्र के पूर्व विधायक कलसिंह भाभर से विनती के रूप में कही गई। जिस पर ने कहा मैंने मेरा क्षेत्र में कई स्कूल मंदिर रोड जनता की मांग पर आदि बनवाएं। मैं आपको आश्वासन नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि यहां पर बच्चियों के लिए भोपाल से स्कूल की मंजूरी दिलवा कर लाऊंगा, गुरुजी की विनती स्वीकार करके कलसिंह भाभर ने अगले सत्र से गड़ावडिया में 12 वीं तक स्कूल होकर रहेगा जिस पर पुरे गांव के लोगों सहित भक्तों ने धन्यवाद दिया।
श्री बालाजी धाम सेवा समिति द्वारा सुबह से ही नाश्ते चाय फरियाली आदि का फलहार देते रहे जो इस तरह सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।