पेटलावद

बीआरसी रेखा गिरि ने किया विभिन्न स्कूलों और छात्रावास का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश..!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद डेस्क। खण्ड स्त्रोत समन्वयक (BRC) रेखा गिरि द्वारा संकुल केंद्र बालक बामनिया और कन्या बामनिया की बीपीएस स्कूल, पीएस बढ़ फलिया सातेर, पीएस ओडी फलिया सातेर और एमएस सातेर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

*एमएस सातेर में शिक्षकों की व्यवस्था*

एमएस सातेर में 103 विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश अनुसार, वहां दो शिक्षकों की व्यवस्था की गई है, जो तब तक शिक्षण कार्य देखेंगे जब तक अतिथि शिक्षक नियुक्त नहीं हो जाते। भवन में छत से पानी टपकने की शिकायत पर बीआरसी ने तत्काल वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही पीने के पानी की स्वच्छता और विद्यालय परिसर की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण

संकुल केंद्र करड़ावद, बालक व कन्या सारंगी के तहत पीएस भमती और पीएस नवापाड़ा विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। सभी स्थानों पर शैक्षणिक गतिविधियों की स्थिति का जायजा लिया गया।

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण
रेखा गिरि द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास करड़ावद का निरीक्षण भी किया गया, जहां कुल 270 छात्राओं में से 255 छात्राएं उपस्थिति में पाई गईं। सहायक वार्डन एवं रसोईया भी मौके पर उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान रिमेडियल कक्षाओं को सुचारु रूप से संचालित करने, छात्रावास की उपस्थिति पंजी, स्वास्थ्य पंजी, आवागमन रजिस्टर एवं आँगनतुक पंजी को व्यवस्थित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही छात्राओं के आईडी कार्ड बनवाने और स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण में ये रहे उपस्थित..!

निरीक्षण के दौरान जन शिक्षक आशीष व्यास, राकेश सोलंकी, राजू निनामा, दीपक वसुनिया, खण्ड अकादमिक समन्वयक लाल सिंह अमलावर, प्राचार्य सारंगी, तथा जन शिक्षक राकेश शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!