झाबुआ

साध्वी पुष्पाश्रीजी म.सा. की 25वीं पुण्य स्मृति दिवस पर श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में होगा प्रवचन, गुणानुवाद सभा एवं सामूहिक आयंबिल तप का आयोजन…!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

विदुषी साध्वीरत्ना परम् पूज्य श्री पुष्पाश्रीजी म.सा. की 25वीं पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप विशेष धार्मिक आयोजन 6 जुलाई, रविवार को श्री ऋषभदेव बावन जिनालय, झाबुआ में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प.पू. साध्वी श्री रत्नरेखा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-3 की पावन निश्रा में संपन्न होगा।

कार्यक्रम विवरण:

स्थान: श्री ऋषभदेव बावन जिनालय, झाबुआ

दिनांक: 6 जुलाई 2025, रविवार

प्रवचन एवं गुणानुवाद सभा : प्रातः 9:15 बजे

सामूहिक आयंबिल तप : दोपहर 11:30 बजे से

इस कार्यक्रम में श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ के पदाधिकारी, साधर्मीजन और समाजजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। सामूहिक आयंबिल तप के लाभार्थी मांगुबेन शांतिलाल सकलेचा परिवार रहेगा।

जिन श्रद्धालुओं को आयंबिल तप में सहभागी बनना है, वे संघ अध्यक्ष संजय मेहता (मो. 94250-33596) से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

समाजजन से अपील :

समस्त श्रद्धालुजन एवं साधर्मी बंधुओं से अनुरोध है कि वे इस पुण्य स्मृति समारोह में अधिकाधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ ग्रहण करें एवं पूज्य साध्वी श्रीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

7 जुलाई को मोहनखेड़ा में आचार्यश्री जयानंद सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास मंगल प्रवेश

मोहनखेड़ा तीर्थ पर 7 जुलाई, सोमवार को सौधर्म बृहद्तपागच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय जयानंद सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास मंगल प्रवेश होगा। इस अवसर पर झाबुआ श्री संघ का प्रतिनिधि मंडल भी समारोह में सम्मिलित होने हेतु विशेष बस से यात्रा करेगा।

यात्रा विवरण:

प्रस्थान स्थल : राजवाड़ा, झाबुआ

प्रस्थान समय : सुबह 6:30 बजे

पहला पड़ाव : मोहनखेड़ा तीर्थ, प्रवेशोत्सव में भागीदारी

दूसरा पड़ाव : लक्ष्मणी तीर्थ, दर्शन-वंदन

वापसी : दर्शन के पश्चात् झाबुआ लौटना

जो श्रद्धालु मोहनखेड़ा एवं लक्ष्मणी तीर्थ यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे निम्नलिखित सदस्यों से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं :

रमेश छाजेड़: 94259-71317

राजेश मेहता: 94251-02575

प्रतीक मुथा: 89668-88093

रचित जैन: 79747-15099

अंकित जैन: 97700-71701

6 जुलाई : साध्वी पुष्पाश्रीजी म.सा. पुण्य स्मृति दिवस – प्रवचन, गुणानुवाद एवं सामूहिक आयंबिल तप

7 जुलाई : आचार्य जयानंद सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास मंगल प्रवेश मोहनखेड़ा तीर्थ

श्वेतांबर जैन श्री संघ, झाबुआ की ओर से सभी साधर्मी बंधुओं से इन आयोजनों में सहभागी बनने की हार्दिक अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!