पेटलावद

जूनियर बालिका छात्रावास बोलासा का आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार हेतु दिए निर्देश…!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद डेस्क। दिनांक 19 जून 2025 को पेटलावद बीईओ , बीआरसी रेखा गिरी एवं संकुल प्राचार्य के द्वारा जूनियर बालिका छात्रावास बोलासा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की समस्त व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली तथा शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं की नियमित उपस्थिति से न केवल उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी, बल्कि अनुशासन भी बना रहेगा।

साथ ही छात्रावास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। परिसर की स्वच्छता, कमरों की सफाई तथा रसोईघर की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान भोजन एवं नाश्ते की गुणवत्ता की भी जांच की गई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि भोजन व नाश्ता निर्धारित मीनू के अनुसार ही नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए तथा पोषण मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।

अधिकारियों ने छात्रावास के रिकॉर्ड संधारण की भी समीक्षा की और सभी अभिलेख अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्रावास के समुचित संचालन में रिकॉर्ड का दुरुस्त रहना अत्यंत आवश्यक है जिससे शासन स्तर पर समय-समय पर प्रस्तुत किए जाने वाले प्रतिवेदनों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने छात्रावास की व्यवस्थाओं में और सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की तथा उपस्थित स्टाफ से बच्चों के समुचित विकास के लिए सतत प्रयासरत रहने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!