
#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
थान्दला – झाबुआ मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों के 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चार मासूम बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे में एक महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है।
ये सभी लोग कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के भावपुरा ग्राम से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सजेली रेलवे फाटक के समीप निर्माणाधीन पुल के पास उनकी ईको कार (GJ 09 BL 5956) एक ट्राले की चपेट में आ गई। ट्राले के पलटने से ईको गाड़ी पूरी तरह उसके नीचे दब गई, जिससे कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में जिनकी मृत्यु हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं :
1. मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40)
2. सावली पति मुकेश खपेड़ (35)
3. विनोद पिता मुकेश खपेड़ (16)
4. पायल पिता मुकेश खपेड़ (12)
5. मढ़ी पति भारू बमनिया (38)
6. विजय भारू बमनिया (14)
7. कांता पिता भारू बमनिया (14)
8. रागिनी रामचंद्र बमनिया (9)
9. अकली पति सोमला परमार (35)
घायलों में पायल सोमला परमार (19) और आशु पिता रामचंद्र बमनिया (5) शामिल हैं। इन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही थान्दला और मेघनगर पुलिस के साथ एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल थान्दला पहुंचाया गया। मृतकों में से सावली का शव मेघनगर शासकीय अस्पताल लाया गया, जबकि बाकी शव थान्दला सिविल अस्पताल भेजे गए हैं।
प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।