Uncategorized
स्कूल जर्जर भवन से दूसरी जगह होगा शिफ्ट

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
विकासखंड शिक्षा अधिकारी मेघनगर द्वारा शासकीय मा. वि. झाराड़ाबर के छात्रो के बैठक व्यवस्था में बतोर सावधानी के परिवर्तन किया गया। मा. वि. भवन की स्थिति जर्जर होने की स्थिति में छात्रों की बैठक व्यवस्था प्राथमिक शाला के नवीन भवन झाराडाबर मैं कर दी गई है। यहां पर छात्रों पर बैठक व्यवस्था दो शिफ्ट में रहेगी। प्रथम शिफ्ट में मिडिल स्कूल के बच्चे और दूसरी दोपहर शिफ्ट में प्राथमिक शाला के छात्रो का अध्यापन करवाया जाएगा। उपरोक्त परिवर्तन 1 जुलाई 2025 से प्रभावशील रहेगा जिसकी विधिवत सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा सकेगी।