झाबुआ की बेटी प्रियांशी गुंडिया ने संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। झाबुआ की होनहार बेटी प्रियांशी गुड़िया ने इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रियांशी, जय बजरंग व्यायाम शाला की खिलाड़ी हैं और बॉक्सिंग की शुरुआत उन्होंने स्वर्गीय श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में की थी। वाजपेयी जी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। “हमारी बेटी एक दिन चैंपियन बनेगी।” प्रियांशी, व्यायामशाला के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गुलाब सिंह गुड़िया की बेटी हैं। जिले के बॉक्सिंग के अध्यक्ष प्रकाश चौहान उपाध्यक्ष स्वर्गीय सुशील बाजपेई सचिव दिनेश खराड़ी महेश कोमल बारिया है। सभी ने प्रियांशी की सफलता पर शुभकामनाएं दी और स्वर्गीय सुशील वाजपई को याद किया। जय बजरंग व्यायाम शाला वर्षों से ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आगे लाने का कार्य कर रहा है। प्रियांशी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और कोच के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे झाबुआ के लिए प्रेरणा बनी है। अब प्रियांशी का अगला लक्ष्य राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में झाबुआ का परचम लहराना है। झाबुआ जिले की इस खिलाड़ी को गोल्ड मेडल जीतने पर नगर के वरिष्ठ जन श्री राजेंद्र जी यादव , यशवंत जी भंडारी , दिनेश जी सक्सेना , संजय जी काठी , नीरज जी राठौर ,प्रदीप जी रूनवाल , शक्ति युवा मंडल, जय बजरंग व्यायामशाला,रोटरी क्लब ,सामाजिक महासंघ , खेल विभाग , ओर अन्य खेल संगठनों ने बधाई दी। अन्य जानकारी व्यायामशाला के चंदरसिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।