
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर परिषद पेटलावद ने एक और अहम कदम उठाया है। नगर के विभिन्न वार्डों से निकलने वाला कचरा लंबे समय से ट्रेंचिंग ग्राउंड में डंप किया जा रहा था, लेकिन उसके वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी। अब इस दिशा में ठोस पहल करते हुए नगर परिषद ने लीगेसी वेस्ट डंपसाइट रेमेडिएशन परियोजना के अंतर्गत वर्षों से जमा कचरे के निस्तारण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आशा जितेन्द्र भण्डारी ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशानुसार इस परियोजना को मंजूरी दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात यह कार्य भोपाल की एक कंपनी को सौंपा गया है, जो आधुनिक मशीनों की मदद से ट्रेंचिंग ग्राउंड में वर्षों से जमा कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करेगी।
सीएमओ भण्डारी ने बताया कि कार्य का विधिवत शुभारंभ माननीय मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया जी के कर-कमलों से किया जाएगा, जिसके बाद समयबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया जाएगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 1 करोड़ 26 लाख 39 हजार रुपये है।
नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता गामड़,उपाध्यक्ष श्रीमती किरण संजय कहार ने बताया की शासन की स्वच्छता को लेकर बेहतर पहल है परिषद द्वारा कंपनी को कार्यादेश के बाद जल्द कार्य शुरू करने एवम कचरे का निस्तारण बारिश पूर्व करने के निर्देश दिये जायेगे ताकि समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण किया जा सकें।
माननीय मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया जी के प्रयासों से यह परियोजना शासन से स्वीकृत हुई और इसके बाद निकाय द्वारा ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया संपन्न की गई। परियोजना के क्रियान्वयन से ट्रेंचिंग ग्राउंड पूरी तरह से कचरा मुक्त हो सकेगा और नगर की स्वच्छता व्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी।