झाबुआटॉप न्यूज़थांदलापेटलावदरायपुरिया

श्रीमद् भागवत कथा में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, देशभक्ति से जुड़ा संदेश भी दिया…!

#Jhabuahulchul 

रायपुरिया@राजेश राठौड़

ग्राम रायपुरिया स्थित स्वास्तिक गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जब वासुदेव जी भगवान श्रीकृष्ण को टोकरी में लेकर पांडाल में पहुंचे, तो पूरा वातावरण “आलकी के पालकी, जय कन्हैयालाल की” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु नृत्य में मग्न हो गए और पारंपरिक रूप से दही मटकी भी फोड़ी गई।

कथा वाचिका साध्वी ममता दीदी पाठक ने अपने प्रवचन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने अपने समस्त कार्य मर्यादा में रहकर किए, जिससे वे ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ कहलाए। उन्होंने वर्तमान समय में मानवता के ह्रास पर चिंता जताते हुए कहा कि आज के फैशन युग में सनातन धर्म की महिलाएं सिंदूर लगाना छोड़ रही हैं, जबकि सिंदूर पति की रक्षा का प्रतीक है।

दीदी ने लव जिहाद से सतर्क रहने की अपील करते हुए सनातन धर्म की बेटियों को सचेत किया और माता-पिता से बच्चों को अच्छे संस्कार देने व संवाद बनाए रखने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा के उपरांत महाआरती और माखन मिश्री की प्रसादी वितरित की गई। साध्वी ममता दीदी ने बताया कि भारतीय सेना ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए निर्दोष हिंदुओं की हत्या का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया है, जिसमें पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर लगभग 90 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस ऑपरेशन को “सिंदूर” नाम दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को धन्यवाद देते हुए इसे देश के लिए गौरव का क्षण बताया।

ममता दीदी को बौद्धिक मंच का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया

कार्यक्रम के दौरान बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेशानंद महाराज के आदेशानुसार, प्रदेश प्रवक्ता मोहनलाल पाटीदार की उपस्थिति में साध्वी ममता दीदी पाठक को मंच का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया।

इसी अवसर पर रायपुरिया में आयोजित धर्म ध्वजा प्रांगण समारोह में मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रताप भूरिया द्वारा धर्म ध्वजा भेंट की गई।

विशाल हिंदू संगठन में नियुक्तियाँ

विशाल हिंदू संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल ठाकुर के आदेशानुसार, मिथुन गोयल को जिला अध्यक्ष एवं आशीष गोयल को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मंच पर अमृत पाटीदार, नाथूलाल पाटीदार और आशीष जोशी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम नरेंद्र मोदी विचार मंच की शाखा बौद्धिक मंच के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!